Friday, 12 June 2015

पर्मानेंट सल्यूशंस फॉर ब्यूटी प्रॉब्लम्स-


बेशक मेकअप चेहरे की खामियों को छुपाकर उसे खूबसूरती से हाइलाइट करता है लेकिन खूबसूरती का ये निखार केवल कुछ घंटों तक ही सीमित रहता है।तभी तो 25 साल पहले ही सुप्रसिद्ध कॉस्मेटोलॉजिस्टऐस्थिटीशियन व एल्पस कॉस्मेटिक क्लीनिक की फांउडर डॉयरेक्टर भारती तनेजा जी ने खूबसूरती से संबंधित समस्याओं का पर्मानेंट सल्यूशन निकाल लिया था। आइए जानते हैंऐसी ही कुछ प्रॉब्लम्स व उनके समाधान के बारे में।

अनग्रूम्ड आईब्रोज- आईब्रोज़ की सही शेप आपके चेहरे को एक बेहतर फ्रेम प्रदान करती है जिससे आपके फीचर्स बड़ी ही ख़ूबसूरती से निखर कर आते हैं। लेकिन कई बार कुछ लोगों की आईब्रोज़ लाइट होती हैं तो कुछ की इतनी पतली कि चेहरे पर पता ही नहीं चलती। इसके अलावा कभी-कभी बचपन की किसी चोट के चलते आईब्रो में कट हो जाने पर उनकी शेप खराब हो जाती हैजिस कारण हमें डेली-डेली अपनी आईब्रोज की शेप को इंप्रूव करने के लिए आईब्रो पेंसिल का इस्तेमाल करना पड़ता है। पर्मानेंट आईब्रोज....ऐसी प्रॉब्लम का पर्मानेंट सल्यूशन है। इसके जरिए मशीन द्धारा एक बार आईब्रो को खूबसूरत शेप व मनचाहे रंग से बना दिया जाता है जो पसीने या नहाने से खराब नहीं होती और लगभग 15 साल तक टिकती है।

लेंस प्रॉब्लम- यूं तो स्टाइलिश फ्रेम्स के इस्तेमाल से आप खुद को काफी बोल्ड एंड ब्यूटीफुल दिखा सकती हैं मगर आजकल के इस फैशनेबल वर्ल्ड में ज्यादातर लड़कियां अपनी आंखों को डिफरेंट लुक देने के लिए कलर लेंसेस का प्रयोग कर रही हैं। लेकिन लेंस व चश्मे का इस्तेमाल करने वालों के लिए रोज़-रोज़ लाइनर व काजल लगाना दिक्कत का विषय हो जाता है। जैसे लेंस लगाकर लाइनर व काजल लगाने से आंखों से पानी बह सकता है तो वहीं बाद में लेंस लगाने से इनके फैलने का डर रहता है। पर्मानेंट आईलाइनर और काजल से आपकी ये समस्या सुलझ सकती है। ये लगभग 15 साल तक टिकेगा और इसे लगवाकर आपकी आंखें हर पल कजरारी व सुंदर दिखेंगी।
           
नीड ऑफ लिपजॉब- यूं तो करेक्टिव मेकअप की मदद से लिप्स को सुंदर शेप में लाया जा सकता है मगर चंद घंटों के बाद आपकी वही शेप फिर से सामने आ जाने के कारण दिल उदास हो जाता है और होठों की मुस्कान फीकी पड़ जाती है। इस मुस्कान को रात-दिन यूं ही बनाएं रखने के लिए आप लिपजॉब की बजाय पर्मानेंट लिपलाइनर लगवा सकती हैं। इससे लिप्स की शेप 2 वर्षों तक हर पल सुन्दर बनी रहेगी और इस खूबसूरत शेप को आईने में देखकर आप हर पल मुस्कुरा उठेंगी।

पेल लिप्स- ऐसे होठों को कलरफुल करने के लिए अब आपको बार-बार लिपस्टिक लगाने की जरूरत नहीं क्योंकि ऐसे लिप्स के लिए पर्मानेंट लिपस्टिक एक वरदान है। इससे होठ तकरीबन 2 महीने से लेकर एक साल तक गुलाबी व सुन्दर बने रहते हैं। पर्मानेंट लिपस्टिक पेल ही नहीं बल्कि डार्क ही लिप्स के लिए भी एक बेहतरीन सल्यूशन है।

ल्यूकोडर्मा पैचेस- यदि आप सफेद दाग या ल्यूकोडर्मा पैचेस की शिकार हैं तो पर्मानेंट कलरिंग की तकनीक आपके लिए किसी रामबाण से कम नहीं। इसके अंतर्गत स्किन से मैच करते कलर को त्वचा की डर्मिस लेयर तक पहुंचाया जाता है जिससे दाग छुप जाते हैं। पर्मानेंट कलरिंग का असर 2 साल से लेकर 15 साल तक बना रह सकता है।

No comments:

Post a Comment