आई-शेप डिफाइन करने के बिंदास अंदाज-
दिनों-दिन बदलते मेकअप के ट्रेंड्स के चलते, लाइनर लगाने के भी अब डिफरेंट-
डिफरेंट स्टाइल क्रीएट होने लग गए हैं]जो देखने में काफी खूबसूरत व बोल्ड नजर आते हैं। आइए जानते हैं.... सुप्रसिद्ध कॉस्मेटोलॉज़िस्ट] ऐस्थिटीशियन व एल्पस कॉस्मेटिक क्लीनिक की फांउडर डॉयरेक्टर भारती तनेजा जी से कुछ ऐसे ही लाइनर लगाने के स्मार्ट ट्रिक्स।
डबल विंग्ड लाइनर- फैशन की तरह मेकअप के भी ट्रेंड्स अपडेट होते रहते हैं। डबल विंग्ड लाइनर] विंग्ड लाइनर का एक एडवांस बोल्ड सीक्वल है। इस स्टाइल के लिए आप लिक्विड लाइनर का इस्तेमाल कर सकती हैं क्योंकि इससे फिनिश ज्यादा शार्प और परफेक्ट आती है। इसके लिए आप विंग की जितनी लेंथ चाहती हैं उतनी लंबी लाइन सेंटर से बाहर की ओर खींच लें। इसके बाद इनर कॉर्नर से पतली लाइन लाते हुए सेंटर पर रुक जाएं और दोनों लाइनों को आपस में मर्ज कर दें। अब वॉटर लाइन पर भी एक पतली सी विंग्ड स्टाइल लाइन लगाएं लेकिन इसे अपर विंग के साथ मर्ज न करें। ये स्टाइल आपकी आंखों की शेप को बड़ी ही खूबसूरती से डिफाइन करेगा और मैसी भी नजर नहीं आएगा। आईलाइनर का ये क्लॉसी लुक ज्यादातर ब्लैक शेड किया जाता है लेकिन एक्वा ब्लू, पर्पल जैसे शेड्स के साथ भी आप अपनी आईज़ को इस स्टाइल में क्रीएट कर सकती हैं।
कैट-आई लुक- अपने मिजाज के साथ यदि लुक को भी कांफिडेंट करना चाहती हैं तो कैटी आईज लुक भी ट्राई कर सकती हैं। यह ट्रिक बेहद आसान है और काफी हिट भी है। इसके लिए अपरलिड और लोएरलिड पर जैल लाइनर लगाएं लेकिन ध्यान रहें कि नीचे की तुलना में ऊपर की तरफ थोड़ी मोटी लाइन बनाएं या फिर अपरलिड को ब्लैक आईशैडो से फिल कर लें। इसके बाद आंखों के ऑउटर कार्नर से दोनों लाइनों को बाहर की ओर निकालकर आपस में जोड़ दें और खाली स्पेस को फिल कर दें। ऐसा करने से आपकी आंखों का लुक कैटी नजर आएगा। आप चाहें तो इसी ट्रेंड को लाइट ट्विस्ट के साथ भी अपना सकती हैं। इसके लिए ऑउटर कॉर्नर की खाली स्पेस को फिल न करें, ऐसा करने से आपकी आंखें हॉलो कैटी लुक में नजर आएंगी।
बोल्ड बैटविंग- इसके लिए सबसे पहले अपनी ब्रो बोन पर बने कर्व को फॉलो करते हुए सेंटर से ऑउटर कॉर्नर की तरफ लाइन खींचे और लैश लाइन से लाकर जोड़ दें। ठीक उसी प्रकार से अगले कोने से भी एक तिरछी लाइन को लैश लाइन से मिला दें और अपनी आंखों को बैट-विंग्ड शेप दें। इस विंग के खाली स्पेस में कलर फिल कर दें और इनर कॉर्नर को सेंटर पर बने उस विंग से जोड़ दें।
फिश टेल- इसके लिए सबसे पहले अपर लैशिज पर मोटा लाइनर लगाएं जिसको आगे की तरफ नीचे को खींच दें और बाहर की तरफ ऊपर खींचते हुए ले जाएं। इसी प्रकार वॉटर लाइन पर भी मोटा लाइनर लगाएं और इसे बाहर ले जाते हुए नीचे की ओर खींच दें। बस एक बात का ख्याल रखें,इसे आगे से पतला और पीछे से मोटा लगाएं। लाइनर का ये स्टाइल काफी बोल्ड है, ऐसे में इस लुक के साथ आपको और आई-मेकअप की जरूरत नहीं बस पलकों पर मस्कारा लगाकर आप अपने आई-मेकअप को कंप्लीट कर सकती हैं। यदि किसी पार्टी में जा रही हैं तो ऑउटर साइड पर बनी टेल पर स्वरोस्की लगाकर आप अपने लुक को ज्वैल्ड टच भी दे सकती हैं।





No comments:
Post a Comment