लुक चेंज करने का सबसे इक्नॉमिकल व आसान तरीका हेयर स्टाइल चेंज करना है, ये तो हम सभी जानते हैं। लेकिन आज की फास्ट लाइफ में जहां सबकुछ क्विक व इंस्टेंट है, वहां हेयर स्टाइल भी ऐसा होना चाहिए जो ट्रेंडी और फैशनेबल तो हो ही साथ ही साथ ईजी टू मैनेज भी हो जिससे आप जब चाहें कभी-भी, कहीं-भी फिंगर कॉम्ब करके ही खुद को तैयार कर सकें। ऐसे ही कुछ पर्मानेंट हेयर स्टाइलिंग के बारे में जानते हैं...सुप्रसिद्ध कॉस्मेटोलॉजिस्ट, ऐस्थिटीशियन व एल्पस कॉस्मेटिक क्लीनिक की फांउडर डॉयरेक्टर भारती तनेजा जी से।
रिबांउडिंग- कर्ली बालों को स्ट्रेट करने का ये एक पर्मानेंट सल्यूशन है जिससे बाल कम से कम 8 महीने से लेकर साल भर के लिए बिल्कुल स्ट्रेट हो जाते हैं। हालांकि यूं तो बालों को प्रैसिंग मशीन के जरिए भी टेम्परेरी तौर पर स्ट्रेट किया जा सकता है लेकिन टेम्परेरी स्ट्रेटनिंग आपको रोज-रोज करनी पड़ती है जिससे बार-बार हीट लगने से बाल खराब भी हो जाते हैं। जबकि पर्मानेंट स्ट्रेटनिंग यानि रिबांउडिंग में यूज़ होने वाले प्रोडक्ट से बालों की कंडीशनिंग होती है और बाल लंबे दिखने के साथ-साथ खूबसूरत भी नजर आते हैं। इसे करवाने के कम से कम 3 दिन और हो सके तो हफ्ते भर तक बालों को टाई न करें और न ही बार-बार कान के पीछे ले जाएं। इसके साथ ही स्विमिंग, स्टीम, सॉउना और जिम से जुड़ी एक्टिविटीज को ज्यादा से ज्यादा अवॉइड करें। जब भी सोएं बाल सीधे लटकाकर सोएं और कम से कम तीन दिन तक बालों में शैंपू न करें।
स्मूदनिंग- लैस स्ट्रेटनिंग के साथ-साथ बालों को नैचुरली सॉफ्ट स्मूद लुक देने व साथ ही उन्हें मैनेजेबल बनाएं रखने के लिए स्मूदनिंग करवाना एक अच्छा ऑप्शन है। इससे बाल बिल्कुल भी आर्टीफिशियल नजर नहीं आते हैं और इतने सिल्की हो जाते हैं कि आप जब चाहें फिंगर कॉम्ब करके ही अपने बालों को संवार सकती हैं। स्मूदनिंग बहुत ज्यादा कर्ली बालों पर नहीं बल्कि वेवी बालों पर अच्छे से होती है। क्योंकि इंडिया में अक्सर लड़कियों के बाल वेवी होते हैं, ऐसे में स्मूदनिंग करवा लेने से उनके बालों को एक अच्छा चेंज मिल जाता है। बस स्मूदनिंग के बाद अच्छी क्वालिटी का शैंपू व कंडीशनर इस्तेमाल करना चाहिए। चाहें तो स्मूदनिंग को खूबसूरती से रिफलेक्ट करने के लिए कोई अच्छा सा स्टाइलिश हेयर कट भी करवा सकती हैं। स्मूदनिंग को मेनटेन करने के लिए भी रिबांउडिंग वाले स्टेप्स को फॉलो करना चाहिए।
पर्मिंग- बेशक स्ट्रेट बाल इन दिनों लाखों दिलों की चाहत बन गए हों लेकिन अपनी चीज भला किसे अच्छी लगती हैं। खूबसूरती का ये तोहफा जिन्हें कुदरती तौर पर मिला है और जो इसके कारण खुद से बोर हो चुके हैं, उनके लिए पर्मिंग....एक बेस्ट ऑप्शन है। इसके अंतर्गत आपके बालों को रोलर्स व अन्य पर्मानेट सल्यूशंस द्धारा कर्ल कर दिया जाता है जिससे बाल मुड़े हुए व वेवी दिखाई देते हैं। जिनके बाल पतले हैं, उनके लिए भी पर्मिंग स्टाइल काफी अच्छी है क्योंकि इससे बाल काफी घने नजर आते हैं। पर्मिंग में इस्तेमाल होने वाले केमिकल से बाल रूखे हो जाते हैं इसलिए सबसे अहम है, इसकी ऑफ्टर केयर....बालों के रूखेपन को कम करने के लिए ये पैक बना लें। इसके लिए एक केले को मिक्सी में मैश कर लें, फिर इसमें 3 चम्मच दूध, शहद और जैतून का तेल मिक्स कर के अपने बालों में लगाएं। कुछ घंटे बाद बालों को सादे पानी से धो दें। ध्यान रहे इस पैक के बाद बालों को शैंपू तुरंत नहीं बल्कि कम से कम दो घंटे बाद ही करें साथ ही शैंपू के बाद कंडीशनर का इस्तेमाल जरूर करें।








